¡Sorpréndeme!

हाजी अली दरगाह में तृप्ति देसाई ने की जियारत | Trupti Desai offers prayers at Haji Ali Dargah

2019-09-20 0 Dailymotion

महिला अधिकार कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने जियारत करने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई की हाजी अली दरगाह में प्रवेश किया। उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष लैंगिक समानता को लेकर है। दरगाह से बाहर आने के बाद भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति ने कहा कि दरगाह पर मैंने प्रार्थना की कि महिलाओं को दरगाह के आंतरिक पवित्र कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाए, जैसा कि वर्ष 2011 तक होता था। उन्होंने कहा कि इस बार पुलिस ने हमारे साथ सहयोग किया। अगली बार हम आंतरिक पवित्र कक्ष में प्रवेश की कोशिश करेंगे। तृप्ति और अन्य महिला कार्यकर्ताओं को पिछले माह दरगाह में प्रवेश देने से इंकार कर दिया गया था।